अकबरपुर: अंबेडकरनगर में 34 स्कूलों ने यूपी बोर्ड के दस्तावेज नहीं जमा किए, डीआईओएस ने जताई नाराजगी, मान्यता रद्द करने की चेतावनी
अंबेडकरनगर में 34 माध्यमिक विद्यालयों ने नहीं जमा किए यूपी बोर्ड के दस्तावेज, मंगलवार को दोपहर 2:30 बजे करीब डीआईओएस प्रवीण कुमार तिवारी ने नाराजगी जताई, उन्होंने कहा कि यदि इन आदेशों का पालन नहीं किया जाता है तो संबंधित विद्यालयों की मान्यता रद्द करने के साथ-साथ जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ भी नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।