बक्सर: बिहार के मुख्यमंत्री ने ₹368 करोड़ की लागत से बक्सर में गंगा नदी पर बन रहे नए पुल का किया हवाई सर्वेक्षण
Buxar, Buxar | Dec 8, 2025 बक्सर में 368 करोड़ रुपये की लागत से गंगा नदी पर बिहार के बक्सर व यूपी के भरौली के बीच बनने वाले तीसरे पुल का हवाई सर्वेक्षण किया। बता दें कि सीएम नीतीश कुमार नावानगर में औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षण के पश्चात् हवाई मार्ग से लौटने के क्रम में बक्सर में निर्मित गंगा पुल का हवाई सर्वेक्षण किया। सीएम के साथ उपमुख्यमंत्री भी साथ थे।