दिल्ली बुराड़ी बाबा कॉलोनी निवासी संजय कुमार बुधवार को थाना शहर के पक्का बाग सुंदरपुर में रिश्तेदारी में शादी में शामिल होने आ रहे थे। शाम 7 बजे भरथना चौराहे पर टेंपो बदलते समय उनकी जल्दबाजी में उनका बैग टेंपो में ही छूट गया। बैग न मिलने पर संजय ने थाना फ्रेंड्स कॉलोनी में सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बैग बरामद कर वापस लौटाया। व्यक्ति ने आभार