मितौली: मितौली क्षेत्र के पकरिया जलालपुर में लंपी नामक वायरस ने एक बार फिर दी दस्तक, इलाज न मिलने से लोग परेशान
आज बुधवार दिनांक 8 अक्टूबर 2025 को 10:00 बजे मितौली तहसील के अंतर्गत पकरिया जलालपुर में लंपी नामक वायरस में दी दस्तक गौवंशो में तेजी से फैल रहा लंपी वायरस वही ग्रामीणों ने बताया कि इलाज न होने के चलते तेजी से फैल रहा वायरस। वही पशु चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की जानकारी मिली है चिकित्सकों की टीम को निर्देशित किया गया है।