कैराना: दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक के मामले में पीड़िता के पिता ने कैराना कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा
Kairana, Shamli | Oct 18, 2025 कैराना नगर के मोहल्ला आर्यपुरी निवासी दिलशाद ने स्थानीय कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। बताया कि उसकी बेटी इसराना की शादी अगस्त 2020 में थाना रतनपुरी के गांव चंदसीना निवासी बिलाल के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही बिलाल, सास काफिया, ससुर मुस्तकीम, ननद मुस्कान, जेठानी रुखसार और देवर तालिब अतिरिक्त दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करते थे।