फर्रुखाबाद: नीबकरोरी रेलवे स्टेशन के करीब संदिग्ध हालत में रेलवे लाइन के किनारे मिला पेंटर का शव, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
थाना मेरापुर क्षेत्रवके ग्राम नदौरा निवासी संत कुमार जाटव पुत्र मिठ्ठू लाल 37 वर्ष मकानों में पुताई का कार्य करता था। संत कुमार की पत्नी मीना देवी नें बताया कि सोमवार शाम शाम के समय संत कुमार का दोस्त विपिन यादव बुलाने आया था। उसके बाद संत कुमार घर से चला गया। देर रात तक जब वह घर नही लौटा तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों नें उसकी तलाश की लेकिन पता नही...