रफीगंज: साइबर ठगों ने एक पुलिसकर्मी से ₹99,726 की धोखाधड़ी की, रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज
साइबर ठगी के मामले में शेखपुरा जिला के अरियरी थाना क्षेत्र के केभरा गांव निवासी राजेश रंजन ने रफीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उन्होंने उल्लेख किया है कि साइबर ठगो ने फ्लिपकार्ट के कस्टमर केयर के नाम पर 99726 की ठगी की है। राजेश रंजन एक पुलिसकर्मी है। रविवार रात्रि 8.30 में रफीगंज थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जारही है।