मेड़ता: लाडपूरा में गौचर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया, ग्रामीणों में रोष
Merta, Nagaur | Dec 2, 2025 मेड़ता क्षेत्र के भैरूंदा पंचायत समिति क्षेत्र में आने वाली लाडपुरा गांव में अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सैकड़ों बीघा गौचर जमीन पर अतिक्रमण है। ग्रामीणों ने मंगलवार शाम करीब 6:00 बजे बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेश के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया।