मंडला: जेल ग्राउंड में लगीं 42 पटाखा दुकानें, ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी जारी हुए अस्थाई लाइसेंस
Mandla, Mandla | Oct 18, 2025 धनतेरस से आतिशबाजी का दौर शुरू हो गया है। जो देवउठनी ग्यारस तक चलेगा। इस दौरान लोगों बड़ी मात्रा में पटाखे की खरीदी करेंगे। इसके लिए जिले में करीब 150 अस्थाई लायसेंस जारी कि गए है जिसमें 42 दुकानें जेल ग्राउंड में लगाई गई है। शनिवार को दोपहर तीन बजे से ही लोगों का पहुंचना शुरू हो गया। जेल ग्राउंड में दुकान के लिए अन्य दुकानदार भी इच्छुक थे लेकिन जगह नहींमिली