मिलक: धनेली गांव में नरेगा के कार्य में गड़बड़ी, मास्टर रोल में 63 श्रमिक जमीन पर पाए गए, 50 सीडीओ ने मांगा जवाब
धनेली गांव में नरेगा के कार्य में गड़बड़ झाला CDO गुलाब सिंह के सामने उसे वक्त आ गई जब विकास कार्यों की जांच करने पहुंचे गुलाब सिंह ने देखा कि नरेगा के मास्टर रोल में 63 श्रमिक दिखाए गए जबकि मौजूदा स्थिति में वहां मात्र 50 श्रमिक ही कार्य कर रहे थे यह तस्वीर सोमवार की दोपहर 2:30 बजे की है जब उन्होंने सच्चाई देखी तब संबंधित अधिकारियों से जवाब मांगा है।