आबू रोड: आबूरोड के सांतपुर बनास नदी के पास दंपति के साथ हुई वारदात, घर जाने के दौरान बदमाशों ने पति-पत्नी पर मारपीट कर की लूट
आबूरोड सांतपुर क्यारियां बनास नदी के पास दंपति के साथ लूटपाट की वारदात हुई।घर जाने के दौरान पति-पत्नी पर अज्ञात कुछ दो-तीन बदमाशों ने मारपीट कर धारदार हथियार दिखाकर वारदात की और बदमाश करीब 2500 रूपये,दो कीपैड मोबाइल और बाइक लूटकर मौके से हुए फरार घटना को लेकर पीड़ित मूलाराम ने मामले को लेकर रिको थाने में शिकायत दर्ज करवाई है