कस्बा: जलालगढ़ प्रखंड के चक निवासी की मोटरसाइकिल हुई चोरी
Kasba, Purnia | Oct 15, 2025 जलालगढ़ प्रखंड के चक पंचायत के वार्ड नंबर 4 के निवासी अशोक सिंह मोटरसाइकिल से आज पूर्णिया प्रधान डाकघर गए हुए थे। डाकघर से काम कर वह करीब 1:30 बजे निकले तो मोटरसाइकिल वहां से गायब था। काफी खोजबीन करने के बाद भी मोटरसाइकिल का पता नहीं चला। मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस था जिसका नंबर वी आर 11ए पी 5714 है।