तुरकौलिया: तुरकौलिया में रविवार को चार बजे फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांतिपूर्ण व भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई
तुरकौलिया में शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान करने के लिए रविवार शाम चार बजे फ्लैगमार्च निकाल कर लोगो से अपील की गई। थानाध्यक्ष उमाशंकर माझी ने कहा कि चुनाव की अवधि में किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वाले बख्शे नही जाएंगे। उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के 9 सौ लोगो पर निरोधात्मक कारवाई की गई है। साथ ही आधा दर्जन लोगों पर सीसीए का प्रस्ताव जिले में वरीय को भेजा गया है।