रुद्रपुर: किच्छा में एनएसयूआई के तारिफ छात्रसंघ अध्यक्ष बने
राजकीय महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में एनएसयूआई के तारिफ ने कड़े मुकाबले में निर्दलीय अंकित को 11 वोटों से पराजित किया। तारिफ को 145 व अंकित को 134 मत प्राप्त हुए। शेष पदाधिकारी पूर्व में निर्विरोध विजयी हो चुके हैं। महाविद्यालय में कुल 332 मतदाता विद्यार्थी हैं।इसमें 286 छात्राएं और 86 छात्र मतदाता है।