हसनपुर: हसनपुर चीनी मिल का पेराई सत्र शुरू, डीएम और विधायक ने पूजा-अर्चना कर किसानों को किया सम्मानित
हसनपुर स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल कालाखेड़ा में 2025-26 के पेराई सत्र का शुभारंभ हो गया है। विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी और जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने संयुक्त रूप से सत्र का उद्घाटन किया। पेराई सत्र के शुभारंभ से पूर्व डोंगा के पास अखंड रामचरितमानस का पाठ और पूजा-अर्चना की गई। पंडित कृष्ण शर्मा ने यह पूजा संपन्न कराई।