सोरांव थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो ओयो होटलों पर छापा मारकर जिस्मफरोशी के रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने होटलों से एंट्री रजिस्टर और अन्य दस्तावेज भी जब्त किए हैं। सोरांव थाना प्रभारी निरीक्षक केशव वर्मा को 26 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना दी गई थी।