हमीरपुर: ललपुरा थानाक्षेत्र के सिकरी गांव में अधेड़ महिला लापता, कुएं के पास मिली साड़ी
रविवार की सुबह 9 बजे मिली जानकारी के अनुसार ललपुरा थानाक्षेत्र के सिकरी गांव में से लापता हुई अधेड़ महिला की साड़ी और सोने का बाला गांव बाहर कुएं के पास मिलने से सनसनी मच गई। महिला के कुएं में गिरने की आशंका के चलते ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से6 खोजबीन की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। पुत्र ने गुमशुदगी की तहरीर दी है।