मंडला: कटरा में श्रीमद्भागवत कथा में भक्त हुए भावविभोर, ध्रुव चरित्र और हरि अवतार कथा का हुआ वर्णन
Mandla, Mandla | Nov 10, 2025 ग्राम पंचायत कटरा के सुभद्रा नगर में चल रहे श्रीमद्भागवत अमृत ज्ञान कथा महोत्सव सोमवार को दो बजे श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। पंडित मानवेंद्र शास्त्री ने ध्रुव चरित्र और हरि अवतार की पवित्र कथा सुनाई। बालक ध्रुव की अटूट भक्ति और भगवान विष्णु के दर्शन प्रसंग पर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।