बड़सर: पूर्व विधायक राजेंद्र राणा हिमुण्डा को लेकर ना करें टीका-टिप्पणी: हिमुण्डा के डायरेक्टर इंजीनियर राजेश बन्याल
गुरुवार को करीब 1:00 बजे हिमुण्डा के डायरेक्टर राजेश बन्याल ने पूर्व विधायक के राजेंद्र राणा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पूर्व विधायक राजेंद्र राणा हिमुण्डा को लेकर टीका टिप्पणी न करें। हिमुण्डा में किसकी नियुक्ति करनी है इसकी सलाह राजेंद्र राणा से लेने की जरूरत सरकार को नहीं है।