तारानगर: तारानगर में टावर का माल उतारते समय पैर फिसलकर ट्रैक्टर से गिरने से बिहार के एक मजदूर की मौत, मामला दर्ज
टावर पर माल उतराई व ढुलाई करते तारानगर में एक मजदूर का अक्समात पैर फिसलने से माल सहित ट्रेक्टर से नीचे गिर गया। जिसके कारण बिहार के मजदूर सूरज की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के पिता ने विजय चौधरी निवासी बडी भैईसदिरा जिला लक्ष्मीपुर, बिहार ने मामला दर्ज करवाया है कि वह तथा उसका पुत्र सूरज राजस्थान में बन रहे टावर पर माल ढुलाई व उतारी का कार्य कर मजदूरी करते हैं।