मनीष खत्री(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन एवं श्री सर्वप्रिय सिन्हा(भापुसे) अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सिंगरौली व श्री पी.एस.परस्ते सीएसपी विन्ध्यनगर के मार्गदर्शन पर थाना विन्ध्यनगर पुलिस को गहिलगढ़ पश्चिम में जोगिया वीर के पास 425 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है।