करौं: करौं के बांधडीह स्थित हनुमान मंदिर से म्यूजिक सिस्टम और घंटी चोरी, थाने में शिकायत
Karon, Deoghar | Sep 24, 2025 करौं थाना क्षेत्र के बांधडीह गांव स्थित एक हनुमान मंदिर से मंगलवार रात्रि अज्ञात चोरों ने म्यूजिक सिस्टम और घंटी चुरा ली। बुधवार को जब ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी मिली, तो वे बड़ी संख्या में मंदिर पहुंचे और उन्होंने इस घटना को शर्मनाक बताया।बुधवार दोपहर एक बजे ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन पुलिस को सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की।