सीकर, गोवटी के पास कार की टक्कर लगने से स्कूटी सवार महिला अनीता(35) पत्नी हरफूलसिंह निवासी डूकिया घायल हो गई। उसे पलसाना के ट्रॉमा सेंटर से प्राथमिक उपचार के बाद सीकर रैफर किया गया। इधर रानोली थाने के पास एक ट्रेलर ने स्कूटी सवार युवती अंकिता (19) पुत्री ओमप्रकाश निवासी किशनपुरा को टक्कर मार दी। बाद में उसे उपचार के लिए पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया गया।