ओडगी: क्रेडा विभाग की लापरवाही से अंधेरे में मां गढ़वतिया देवी धाम, अधूरा गड्ढा श्रद्धालुओं के लिए बना खतरा
Oudgi, Surajpur | Oct 11, 2025 क्रेडा विभाग की लापरवाही से अंधेरे में मां गढ़वतिया देवी धाम — अधूरा गड्ढा बना श्रद्धालुओं के लिए खतरा, पहाड़ी की दीवार भी ढहने की आशंका। शनिवार शाम 4बजे प्राप्त जानकारी के अनुसार सूरजपुर जिले के चांदनी-बिहारपुर क्षेत्र का प्रसिद्ध धार्मिक स्थल — मां गढ़वतिया देवी धाम — आज भी अंधेरे में डूबा हुआ है। सांसद चिंतामणि महाराज के निर्देश के बावजूद यहां हाईमास्ट ल