कुम्भराज: गुना पुलिस ने चलाया ऑपरेशन मुस्कान, चाचौड़ा और मृगवास थाना के स्कूलों में बच्चों को किया जागरूक
Kumbhraj, Guna | Nov 8, 2025 गुना एसपी अंकित सोनी के निर्देशन में जिले में पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान जा रही है। 8 नवंबर को चाचौड़ा और कुंभराज तहसील के मृगवास थाना क्षेत्र के शासकीय और निजी विद्यालयों में पुलिस टीम ने बच्चों को साइबर सुरक्षा, अपराध, गुड टच बेड टच, सोशल मीडिया, सार्वजनिक स्थल पर सावधानी, किसी के बहकावे में ना आने और सुरक्षा उपाय एवं हेल्पलाइन नंबर बताकर जागरूक किया गया।