आनंदपुरी: खुलेआम झोलाछाप डॉक्टरी पर विभाग की सख्ती, सीएमएचओ डॉ. राठौड़ ने किया क्लिनिक सील
आनंदपुरी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खुशपाल सिंह राठौड़ देर शाम अस्पतालों की व्यवस्थाएं परखने के लिए निरीक्षण पर निकले। उन्होंने आनंदपुरी क्षेत्र के कागलिया मोड पर बिना नाम के संचालित एक निजी क्लीनिक का निरीक्षण किया, जहां गंभीर अव्यवस्थाएं मिलने पर क्लीनिक को मौके पर ही सील कर दिया गया।