बमोरी: ग्राम गडलामार में मोबाइल कोर्ट के माध्यम से सुलझाया गया रास्ते का विवाद
Bamori, Guna | Nov 4, 2025 तहसील बमोरी अंतर्गत ग्राम गडलामार में आयोजित मोबाइल कोर्ट के दौरान पिछले छह माह से चल रहे रास्ता विवाद का समाधान किया गया। यह विवाद ग्राम गडलामार स्थित भूमि सर्वे क्रमांक 85/1 पर आवेदक बलवीर पुत्र बालमुकुंद धाकड़ और अनावेदक मन्नूलाल पुत्र भोगीलाल धाकड़ के बीच चल रहा था। इस संबंध में आवेदक द्वारा आवेदन प्रस्तुत किए जाने पर तहसीलदार बमोरी| देवदत्त गोलिया |श