सोमवार की शाम पोड़ैयाहाट थाना क्षेत्र के पदमपुर गाँव में घरेलू विवाद में एक युवक ने कीटनाशक दवा का सेवन कर लिया। स्थिति बिगड़ने लगी तब घर वाले उसे लेकर सीएचसी पहुँचे जहाँ से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित का नाम महेंद्र बेसरा है। वर्तमान में उसका इलाज सदर अस्पताल में ही चल रहा है । पुलिस को सूचना दे दी गयी थी।