कोल: जवाँ में दो पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलते हुए दुंदयुद्ध का वीडियो वायरल, मौजूदा प्रधान घायल
Koil, Aligarh | Oct 18, 2025 दरअसल पूरी घटना अलीगढ़ के थाना जवाँ इलाके के गांव कोटा खास गड़ी से सामने आई है। जहां दो पक्षों में लाठी-डंडे चलते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजूदा प्रधान को दूसरे पक्ष में डंडा मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इधर महिलाओं पुरुषों के बीच लाठी डंडे चलते हुए मारपीट का वीडियो वायरल हुआ है।