चिरैया: ढाका पुलिस ने 570 बोतल नेपाली शराब के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल किया ज़ब्त
पूर्वी चंपारण:-ढाका पुलिस ने 570 बोतल नेपाली शराब के साथ एक चोरी के मोटरसाइकिल को किया जब्त। पुलिस ने मिले गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक चोरी के मोटरसाइकिल एवं 570 बोतल नेपाली शराब को बरामद किया है, वही तस्कर भागने में सफल रहा है।