भोपालगढ़: डीएसटी और भोपालगढ़ पुलिस ने अवैध हथियारों पर की कार्रवाई, बरामद हुए पिस्टल, गन और 19 जिंदा कारतूस, एक तस्कर गिरफ्तार
जोधपुर ग्रामीण पुलिस की जिला विशेष टीम ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए एक हॉकीबट, एक देशी पिस्टल, 12 बोर गन और 19 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। इस दौरान पुलिस ने तस्कर भजनलाल पुत्र बाबूराम उर्फ रणजीतसिंह निवासी खोखरिया को गिरफ्तार कर लिया। तस्कर से पूछताछ में सामने आया कि वह पूर्व में अवैध डोडा-पोस्त के परिवहन में प्रयुक्त वाहन किया जब्त।