छिबरामऊ के कुंवरपुर बनवारी में एक बारात आई हुई थी वहीं पास में बने शोचलत में अन्य बाराती शौच क्रिया के लिए चले गए।जब शौचालय स्वामी के भाई ने मना किया तो उक्त बारातियों ने उन पर हमला चाकू से बोल दिया।वही 4 लोग घायल हुए। घटना सोमवार की सुबह 10:00 बजे की बताई जा रही जहां घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती दोनों पक्ष में कोतवाली में दी तहरीर।