प्रतापगढ़: प्रतापगढ़ में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा का अनावरण किया
राज्य सरकार के गृह, गोपालन,पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य विभाग के राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम रविवार को जिले के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने देवगढ़ दरवाजा के बाहर आयोजित सम्राट मिहिर भोज की प्रतिमा अनावरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर प्रतिमा का अनावरण किया। राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, नगर परिषद सभापति राम कन्या गुर्जर सहित आमजन उपस्थित रहे।