मुंगेर जिला पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार धरहरा प्रखंड अंतर्गत हेमजापुर पुलिस द्वारा बुधवार के तड़के लगभग 10 बजे मध्य विद्यालय हेमजापुर स्कूल परिसर में एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने छात्र-छात्राओं और विद्यालय कर्मियों को स्कूल आने-जाने के दौरान मनचलों की पहचान कर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की।