फुलवरिया: हाथीखाल के चर्चित वकील चंद्रहास कुमार को नोटरी का अधिकार मिला, परीक्षा पास करने के बाद मिला प्राधिकार पत्र
फुलवरिया प्रखंड के सोनगढ़वा टोला हाथीखाल निवासी व हथुआ अनुमंडल के चर्चित वकील चंद्रहास कुमार को सरकार के द्वारा गोपालगंज जिले में नोटरी के लिए अधिकार दिया गया है यह अधिकार उनको पटना में आयोजित कड़ी परीक्षा पास करने के बाद मिला। विधि विभाग द्वारा अधिसूचना 10 अक्टूबर 2025 द्वारा नोटरी अधिनियम के अधीन नोटरी के रूप में नियुक्त किया गया है।