खानपुर: खानपुर पुलिस ने दुर्गा पूजा शांतिपूर्वक मनाने के लिए निकाला फ्लैग मार्च, उपद्रवियों पर रहेगी नज़र
दुर्गा पूजा को लेकर खानपुर की प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गई, है। सोमवार को खानपुर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी और अपर थानाध्यक्ष पूनम कुमारी के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च निकाला। यह मार्च थाना रोड से शुरू होकर खानपुर बाजार,थानेश्वरी दुर्गा मंदिर,होते हुए शिरोपट्टी इलमासनगर बाजार,दुर्गा मंदिर से पुनः रेवड़ा गुड़गाघाट, गाहर,पहुंची,जहां पुनः वापस होत