सिवनी: कलेक्टर शीतला पटले के निर्देश पर सीपीआर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, अधिकारियों व कर्मचारियों ने सीखी जीवन रक्षक तकनीक
Seoni, Seoni | Oct 14, 2025 सिवनी कलेक्टर शीतला पटले के निर्देशन में मंगलवार को कलेक्टर सभागार में सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रीससिटेशन) जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन को आपात स्थिति में हृदयगति रुकने पर जीवन रक्षक प्रक्रिया सीपीआर की जानकारी दी।