हुज़ूर: मऊगंज: वीडियो वायरल होने पर गालीबाज तहसीलदार निलंबित, संभागीय कमिश्नर ने की कार्रवाई
मऊगंज से जहां प्रभारी तहसीलदार बी के पटेल का सोशल मीडिया में विवादित वीडियो वायरल होने के बाद संभागीय कमिश्नर बी एस जामोद द्वारा उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उन्हें मऊगंज स्थित जिला कार्यालय में भी अटैच कर दिया गया है। शनिवार को मऊगंज जिले के देव तालाब ग्राम पंचायत के भनीगवा जांच के लिए पहुंचे तहसीलदार अचानक से अपना आपा खो बैठे थे |