बुरहानपुर: एचडीएफसी बैंक शाखा बंद होने पर ग्रामीणों का विरोध, कलेक्टर कार्यालय में शिकायत दर्ज
बुरहानपुर के धूलकोट तहसील क्षेत्र अंतर्गत एचडीएफसी बैंक की शाखा बंद होने के कारण ग्रामीण उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है, जिसको लेकर मंगलवार को ग्रामीण युवाओं ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर इसकी शिकायत की। उन्होंने कहा कि पहले एचडीएफसी बैंक की एक शाखा धूलकोट क्षेत्र में खोली गई थी। यहां पर 3 हजार से अधिक उपभोक्ता होने के बाद भी बिना सूचना दिए बंद की।