आज़मगढ़: नवरात्रि और दशहरा पर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 15 नमूने भरे, 2 कुंतल पनीर-खोया नष्ट, कारोबारी को दी चेतावनी
नवरात्रि और दशहरा जैसे बड़े त्यौहार पर मिलावट खोरी रोकने के लिए खाद सुरक्षा विभाग ने विशेष छापेमारी अभियान चलाकर मिलावटखोरों की कमर तोड़ दी है दो दिन से चल रहे जिले भर में छापेमारी में कुल 15 नमूने संगीत किए गए और मौके पर ही दो कुंतल पनीर 30 किलो खोया 12 किलो क्रीम और 15 किलो खोया मिठाई नष्ट कराई गई है कोतवाली भंवरनाथ जुनैद गंज बलरामपुर सेहदा अजमतपुर नरौली