उदाकिशुनगंज: बिहारीगंज के विधायक ने एनडीए प्रत्याशी के तौर पर उदाकिशुनगंज मुख्यालय में नामांकन पर्चा दाखिल किया
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 6 नवंबर को मतदान होना है, इसी के निमित्त बिहारीगंज के विधायक निरंजन मेहता ने एनडीए गठबंधन की ओर से अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया। इस दौरान भारी संख्या में उनके समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाकर जमकर सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने गुरुवार को ही एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अपने पक्ष में समर्थन की मांग की।