तिल्दा: तिल्दा आरपीएफ पुलिस ने मानवता का परिचय देते हुए लेबर पेन से पीड़ित महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया
Tilda, Raipur | Oct 18, 2025 शुक्रवार शाम तिल्दा आरपीएफ पुलिस द्वारा मानवता का परिचय दिया गया गोंडवाना एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक महिला तिल्दा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर उतरी जो की सिमगा ब्लॉक के ग्राम माढर निवासी थी और ग्वालियर से रायपुर तक का उनका टिकट था जहां तिल्दा उतरने पर लेबर पेन चालू हो गया उक्त महिला के साथ कोई भी नहीं था आरपीएफ पुलिस ने स्ट्रेचर से अस्पताल पहुंचाया