पाली: मस्तान बाबा के निकट एक महिला का पर्स हुआ गुम, पुलिस को सूचना मिली, CCTV कैमरे की मदद से पर्स को ढूंढने की कार्रवाई शुरू
टैगोर नगर में रहने वाली रेखा कटारिया ने मस्तान बाबा के पास एक ठेले से फल खरीदे। उसके बाद घर चली गई। घर जाकर उन्होंने अपने बैग खंगाला तो उसमें रखा पर्स गायब मिला। ऐसे में तुरंत वापस मस्तान बाबा क्षेत्र पहुंची और वहां अपना पर्स ढूंढा। इस दौरान लोगों की भीड़ लग गई। पर्स गुम होने की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर और महिला से सारी जानकारी ली।