मुंगेली: पहल कार्यक्रम के तहत पुलिस ने मुक-बधिर बच्चों को व्यापार मेले का आनंद कराया
सोमवार 1 दिसम्बर 2025 सुबह 11 बजे मुंगेली पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल के निर्देशन में पहल कार्यक्रम के तहत जिले के मुक-बधिर बच्चों को बीआर साव स्कूल मैदान स्थित व्यापार मेले का भ्रमण कराया गया। बच्चों ने झूला, रेलगाड़ी, घोड़ा झूला सहित कई आकर्षक झूलों का भरपूर आनंद लिया। मेले में बच्चों की खुशी देखते ही बन रही थी। सभी ने मनपसंद खिलौने चुने, चाट–पकौड़ी, ग