गोइलकेरा: गोईलकेरा पंचायत भवन में आदिवासी हो समाज महासभा की बैठक, 12 अक्टूबर की रैली सफल बनाने पर चर्चा
गोईलकेरा के पंचायत भवन में आदिवासी हो समाज महासभा की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष पातोर जोंको ने की। इसकी जानकारी आयोजन समिति के सदस्यों ने मंगलवार शाम चार बजे दी। बैठक के संबंध में आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि बैठक में आगामी 12 अक्टूबर को मनोहरपुर विस स्तरीय संकेतिक विरोध रैली को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई।