मांझा: माझा प्रखंड में राजद के जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह ने BLA 2 प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम आयोजित किया
जिले के मांझा प्रखड मे राजद के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह ने BLA 2 प्रशिक्षण सह संवाद कार्यक्रम का गुरुवार की दोपहर 2:00 आयोजन किया गया। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजद ने एनडीए पर तीखा हमला किया है।कहा कि बिहार से डबल इंजन की 20 साल पुरानी खटारा सरकार का बिदाई तय है।