मोहनिया: हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर मोहनिया में अतिक्रमणकारी, अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन के दावे खोखले, पुनः हुए काबिज
मोहनिया एसडीएम के नेतृत्व में भले ही नगर पंचायत लगातार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रहा है लेकिन यह दावा पूरी तरह खोखला साबित हो रहा है क्योंकि मोहनिया में अतिक्रमणकारी हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर चल रहे हैं,गुरुवार की दोपहर 3:30PM बजे की तस्वीर है जहां स्टूवरगंज बाजार,दुर्गावती सर्विस सड़क,भभुआ रोड और रामगढ़ रोड में पुनः अतिक्रमण का नजारा देखने को मिला।