कोटा: कोटा भैंसाझार परियोजना की बड़ी कार्रवाई, रतनपुर के वार्ड क्रमांक 1 से 1,002 घन मीटर अवैध वनोपज की गई ज़ब्त
Kota, Bilaspur | Nov 23, 2025 वन विकास निगम कोटा परियोजना टीम ने नगर पालिका परिषद रतनपुर के वार्ड क्र 01 में परमेश्वर जगत के घर पर सर्च वारंट के तहत छापा मार कर 1,002 घन मीटर अवैध वनोपज जप्त की। वन परिक्षेत्र अधिकारी वैभव साहू और उनकी टीम द्वारा यह कार्यवाही की।इस दौरान डिप्टी रेंजर अश्वनी मेहरा,तोषपाल साहू,ज्योति यादव,फील्डमैन कृपानंद जांगड़े,केशवेंद्रप्रताप सिंह व रतनपुर पुलिस उपस्थित