सीकर: अहिंसा डिस्पेंसरी को चोरों ने बनाया निशाना, चोरी की वारदात को दिया अंजाम
Sikar, Sikar | Oct 14, 2025 सीकर जिला मुख्यालय के बिहारी मार्ग स्थित अहिंसा डिस्पेंसरी को चोरों ने निशाना बनाते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया। मंगलवार सुबह 11:00 मिली जानकारी के अनुसार कर डिस्पेंसरी के कमरों के ताला तोड़कर हजारों रुपए की नगदी के साथ अन्य सामान चुराकर फरार हो गए। चोरी की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।