भगवानपुर: नौला पिकेट पुलिस ने 2500 लीटर अवैध महुआ शराब नष्ट की, 30 लीटर के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार
नौला पिकेट की पुलिस ने नौला भीठ के ताड़ीखाना इलाके में छापेमारी कर 2500 लीटर अर्द्धनिर्मित महुआ शराब को विनष्ट किया। वही इस मामले में नौला वार्ड नंबर 21 निवासी संजय चौधरी पिता विजो चौधरी को 30 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस संबंध में मंगलवार को दोपहर करीब बारह बजे जानकारी देते हुए पिकेट प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया।